हिंसा के तीन दिन बाद ऐसी दिख रही है दिल्ली, हर तरफ तबाही के निशान

 


हिंसा के तीन दिन बाद ऐसी दिख रही है दिल्ली, हर तरफ तबाही के निशान


नागरिकता कानून की आड़ में राजधानी दिल्ली में चल रहे उपद्रव का सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। अस्पतालों में तड़पते हुए घायलों का आना और लगातार बढ़ती मृतकों की संख्या ने आज भी दिल्लीवासियों को चैन की सांस नहीं लेने दी। सुबह हालात थोड़े सामान्य जरूर हुए, लेकिन पत्थरबाजी और हिंसा की खबरें आती रहीं। यहां तस्वीरों में देखिए कैसा है सुलगती दिल्ली की सड़कों का मंजर-


पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में बुधवार सुबह भी रुक-रुककर पत्थरबाजी हुई। जानकारी के अनुसार करावल नगर, नूर-ए-इलाही, ब्रह्मपुरी, मंगलपुरी और मौजपुर में सुबह से छिटपुट पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं मौजपुर चौक पर आवाजाही शुरू हो गई, लेकिन फिर भी लोगों के मन में दहशत और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।