महबूबा मुफ्ती की बेटी का विवादित ट्वीट, दिल्ली हिंसा को बताया बहुसंख्यकों में उपजी कट्टरता

 


महबूबा मुफ्ती की बेटी का विवादित ट्वीट, दिल्ली हिंसा को बताया बहुसंख्यकों में उपजी कट्टरता


पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इस्तिजा ने एक बार फिर विवादित ट्वीट किया है। इस बार उन्होंने दिल्ली में हो रही हिंसा को निशाना बनाते हुए लिखा है कि बहुसंख्यकों में उपजी कट्टरता ने देश की विविधता पूर्ण छवि को कमजोर किया है। वह पिछले सात माह से अपनी मां के ट्विटर अकाउंट को हैंडल कर रही हैं और समय-समय पर अपने विचार ट्वीट करती रहती हैं।